आगरा। सोशल मीडिया पर एमजी रोड स्थित सेंट जॉन्स कॉलेज का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज की छत पर भारत और पाकिस्तान दोनों देश के झंडे लहरा रहे हैं। इस फोटो को फेसबुक पर वायरल करते हुए कुछ लोगों ने पाकिस्तान झंडा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
यह मामला जब आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बताया कि आगरा में इन दिनों एक वेब सीरीज को लेकर शूटिंग चल रही है। जिसमें पाकिस्तान और भारत के बीच हुए शिखर सम्मेलन से संबंधित मुद्दों पर शूटिंग की जा रही है। शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट द्वारा अनुमति ली गई है। 5 जुलाई तक आगरा शहर के विभिन्न हिस्सों में वेब सीरीज की शूटिंग की जाएगी।
सेंट जॉन्स कॉलेज पर अन्य देश के झंडे को वेब सीरीज शूटिंग के दौरान लगाए जाने के संबंध में #DIG/#SSP_AGRA द्वारा बाइट । pic.twitter.com/wlI6UDrCpF
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) June 20, 2022
बताते चलें कि फेसबुक पर किसी ने सेंट जॉन्स कॉलेज की छत पर लगे पाकिस्तानी झंडे का फोटो शेयर करते हुए कॉलेज प्रशासन और झंडा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात छेड़ी थी। इसके खिलाफ आवाज उठाने को लेकर रणनीति भी तैयार की जा रही थी। किसी तरह की अनहोनी होती उससे पहले आगरा एसएसपी ने अपना वीडियो बयान जारी कर स्थिति को संभाला।