देश पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत बढ़ने का सिलसला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर इनकी क़ीमत में इज़ाफ़ा कर दिया है. दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है.
चार महीने से ज़्यादा के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों को बढ़ाया गया जिसके बाद लगातार तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं.
बीते चार दिन में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 2.40 बढ़ गई है.
इस बढ़ी हुई क़ीमत के साथ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये और डीज़ल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की क़ीमत 84 पैसे बढ़ी है और इसके साथ ही नई क़ीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि चेन्नई में क़ीमत 76 पैसे बढ़कर 103.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
हर राज्य में पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत अलग-अलग होती है क्योंकि स्थानीय करों की दरें राज्यों में बदलती रहती हैं जिसके आधार पर क़ीमतों में अंतर होता है.
मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि भारत की बड़ी तेल कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने कच्चे तेल की क़ीमतों में तेज़ी से होती बढ़ोत्तरी के बावजूद पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों को बढ़ने से रोके रखा, नवंबर और मार्च की शुरुआत तक क़ीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया जिससे कंपनियों को लगभग 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुक़सान हुआ है.
आपको बता दें कि फ़रवरी में देश में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव थे.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.