उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के 1058 केंद्रों में आज और कल होगी PET परीक्षा

उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के 1058 केंद्रों में आज और कल होगी PET 2023 परीक्षा, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

Career/Jobs

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पेट 2023 शनिवार 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर 2023 को राज्यभर के 1058 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने का ऐलान किया है।

परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिलों के प्रशासन ने अपने स्तर पर कई तैयारियां की है।आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में पहली बार बायोमैट्रिक आधारित फेस रिक्गनिशन अटेंडेंस होगी। इससे किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दूसरे व्यक्ति को पकड़ा जा सकेगा।

सभी केंद्रों की 24 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। इसके लिए आयोग के मुख्यालय में केंद्रीय मॉनीटरिंग सेल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की काफी संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रहा है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार 35 जिलों में 1058 केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए 35 अपर जिलाधिकारी, 364 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1249 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1058 सहायक केंद्र अधीक्षक, 2116 परीक्षा सहायक, 41,284 कक्ष निरीक्षक, 5483 अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक समेत कुल 80,274 कर्मियों की तैनाती की गई है।

Compiled: up18 News