पेरू: सोने की खदान में आग लगने से 27 लोगों की मौत, 175 को सुरक्षित निकाला

INTERNATIONAL

बयान में कहा गया है कि मरने वाले 27 लोग एक ठेकेदार के लिए काम करते थे जो खनन का काम करते हैं.

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दक्षिण अमेरिका के अरेक्विपा क्षेत्र में मौजूद खदान में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.

स्थानीय सरकार ने एक बयान में कहा है कि खदान से नजदीकी पुलिस स्टेशन की दूरी 90 मिनट की है. इतना ही नहीं नजदीकी शहर भी खदान से कई किलोमीटर दूर है. यही वजह है कि आपातकालीन बचाव अभियान को चलाने में मुश्किल आई.

पेरू दुनिया के सबसे बड़े सोने के उत्पादकों में से एक है, जो हर साल 100 टन से ज्यादा सोने का उत्पादन करता है. यह दुनिया के सालाना उत्पादन का चार प्रतिशत है.

Compiled: up18 News