क्षेत्र में एक महिला के आतंक से परेशान लोगों ने एसएसपी आगरा को बताई व्यथा, मिला न्याय का भरोसा

Crime

आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा के रहने वाले दर्जनों परिवारों ने जिले के पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी से मुलाकात की। मुलाकात करने वाले दर्जनों लोगों का आरोप था कि नरीपुरा इलाके में रहने वाली शहनाज नाम की महिला ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा है.

आए दिन झूठे प्रार्थना पत्र देकर बस्ती वालों का शोषण किया जाता है और प्रार्थना पत्र में समझौते की एवज में मोटी रकम ऐंठी जाती है।

आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में शहनाज नाम की महिला ने शाहरुख के खिलाफ लिखित तौर पर शिकायत की थी। पीड़िता की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोप गलत पाए गए और शाहरुख को थाने से छोड़ दिया गया।

एसएसपी आगरा ने सभी दर्जनों पीड़ितों को विश्वास दिलाया है कि उनके साथ न्याय होगा और झूठे मुकदमे दर्ज नहीं होंगे।

एसएसपी आगरा ने इस शिकायत को क्षेत्राधिकारी लोहामंडी को जांच सौंप दी है। इस पूरे प्रकरण की जांच अब क्षेत्राधिकारी लोहामंडी करेंगे।