सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया भव्‍य स्‍वागत

Exclusive

प्रधानमंत्री मोदी के सिडनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने बेहद गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया. इस दौरान लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और मोदी मोदी के नारे लगाए. वहीं महिलाओं ने उनके स्वागत में एक खास गीत गाया, जिसके बोल थे, ‘सुनो सुनो ओ दुनिया वालो भारत ने बुलाया है, मोदी जी के नवभारत को आगे और बढ़ाना है.’

भारतीय मूल के ये लोग पीएम मोदी के आगमन की खबर सुनकर काफी लंबे से सिडनी स्थित होटल के बाहर इकट्ठा थे. इन प्रवासी भारतीयों में से एक ने कहा, ‘पीएम मोदी ने भारत को एक नई पहचान दी है. हम उत्साहित हैं और उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं. यह हमारे लिए जीवन भर का अवसर है.’

प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय के सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मोदी के उनके देश पहुंचने से पहले सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करना उनके लिए ‘सम्मान’ की बात होगी. उन्होंने स्थिर, सुरक्षित तथा समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया.

अल्बनीस ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस साल की शुरुआत में भारत में अत्यधिक गर्मजोशी से किए स्वागत के बाद ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने को उत्सुक हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.’

ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत हैं. उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी.

Compiled: up18 News