आगरा: सामुदायिक शौचालय में बिन पानी खुले में शौच जाने को मजबूर लोग

स्थानीय समाचार

अछनेरा- ब्लॉक अछनेरा के गांव खेड़ा सांधन में ग्रामीणों की शिकायत है कि ग्राम में बने सामुदायिक शौचालय जब से बने हैं तब से शोपीस बने हुए हैं। ग्रामीण सुभाष सिंह सोनू सिंह राधेश्याम रिंकू ने बताया कि हम लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। वही प्रधान से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नही उठा। वहीं सफाई कार्य के रखरखाव को नियुक्त मंजू देवी ने बताया कि शौचालय में आज तक पानी की व्यबस्था नही है। सचिव और प्रधान दोनो से शिकायत कर ली केवल आश्वासन ही मिलता है। हम तो फर्श की साफ सफाई के लिए भी घर से पानी लेकर आते हैं। और प्रधान की शिकायत करते हुए बताया कि हमारी चार महीने का वेतन भी नही डिगा गया है।

जिमेदार लोग शासन की मंशा को लगा रहे पलीता

अधिकांश ग्रामों में ग्रामीण स्वच्छता मिशन के अंतर्गत बनाए गए शौचालयों पर ताले लटके पड़े हैं। जो कि सरकारी कार्यक्रम एवं जनता की गाढ़ी कमाई को पलीता लगा रहे हैं । एवं उनको चलाने एवं रखरखाव के लिए महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह को सौंपा गया है एवं एक बड़ी रकम लगभग 9000 रुपये उनको प्रतिमाह भुगतान किया जाता है । लेकिन कार्यस्थल पर ज्यादातर स्वयं सहायता समूह कार्य नहीं कर रहे हैं।

इस बारे में खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि खेड़ा सांधन का मामला मेरे संज्ञान में नही आया है। एडीओ पंचायत से पता किया जाएगा और यदि शौचालय चालू हालत में है और यदि निरीक्षण में कमियां पाई जाती है तो नोटिस जारी कर जबाब मांगा जाएगा।

रिपोर्टर- राधेश्याम अछनेरा आगरा