सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को पहली बार जब आम लोगों के लिए राम मंदिर के द्वार खोले गए तो पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. भीड़ इतनी थी कि मंदिर पर तैनात सुरक्षा बलों के लिए इसे काबू कर पाना मुश्किल साबित हो रहा था.
ऐसे वीडियो फुटेज भी सामने आए जिसमें दर्शन के लिए आए लोग सुरक्षा घेरा तोड़ कर मंदिर परिसर में घुस गए. इसे देखते हुए राज्य के डीजी (क़ानून-प्रशासन) और मुख्य सचिव (गृह) अयोध्या पहुंचे.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए डीजी (कानून-प्रशासन) प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं और मुख्य सचिव (गृह) यहां मौजूद हैं और व्यवस्था को देख रहे हैं. लोग आराम से दर्शन कर रहे हैं. भीड़ नियंत्रित करने के लिए हमने लाइन के सिस्टम को बेहतर किया है.”
रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी ने बताया, “1000 जवानों की चार कंपनियों को यहां तैनात किया गया है. हम पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं.” पहले दिन लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं.
-एजेंसी