यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 28 से 31 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, कई चलेंगी देरी से

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 28 से 31 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, कई चलेंगी देरी से

Regional

नई दिल्ली। सहारनपुर-मुरादाबाद सेक्शन में रेल लाइन पर काम चल रहा है। इसको देखते हुए 28 से 31 अक्तूबर तक ये रूट ब्लॉक रहेगा। इसके चलते सहारनपुर की दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन, अकाल तख्त एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सहारनपुर-मुरादाबाद सेक्शन में अप लाइन पर काम होगा। इसकी वजह से ट्रेन नंबर 04301 मुरादाबाद-सहारनपुर मैमू एक्सप्रेस व 04302 सहारनपुर-मुरादाबाद मैमू एक्सप्रेस 28 से 31 अक्तूबर तक नहीं चलेंगी। ट्रेन नंबर 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 24 अक्तूबर को 30 मिनट रोककर चलाया जाएगा। 22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अक्तूबर को एक घंटे की देरी से चलेगी।

12326 नंगलडैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 अक्तूबर को 30 मिनट की देरी से रवाना होगी। 22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ 29 अक्तूबर को दो घंटे की देरी से चलाया जाएगा। 22317 सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 30 अक्तूबर को दो घंटे और ट्रेन नंबर 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस 31 अक्तूबर को 30 मिनट की देरी से संचालित होगी। ट्रेनों के निरस्त होने और देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। क्योंकि इस समय जिन ट्रेनों का संचालन हो रहा है। उनमें जबरदस्त भीड़ चल रही है।

शहीद एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे की देरी से आई

अलग-अलग रेल मंडलों में काम होने के चलते ट्रेनें गति नहीं पकड़ पा रही हैं। जिसके चलते आए दिन सहारनपुर में कुछ ट्रेनें लेट पहुंच रहीं। जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा। शुक्रवार को  जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपने तय समय से साढ़े पांच घंटे की देरी से सहारनपुर में आई। इसके अलावा दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी लेट पहुंची।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.