यात्री कृपया ध्यान दे! अब ट्रेनों में मूंगफली के छिलके मत डालना नही तो लग जायेगा जुर्माना

Regional

आगरा। रेलवे अब स्टेशनों के साथ ट्रेनों के कोच में भी सफाई पर ध्यान देने जा रहा है। कोच में मूंगफली के छिलके या फिर चाकलेट का रैपर सीट के नीचे फेंकने वालों पर 100 से 500 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ट्रेनों के कोचों की निगरानी ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (टीटीई) द्वारा की जाएगी। सीट के आसपास गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाने पर सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया जा सकता है। स्वच्छता अभियान के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। स्टेशनों पर लगातार इसकी घोषणा भी कराई जाएगी। इससे कोच साफ रहेंगे।

आम तौर पर यह देखा गया है कि ठंड में अक्सर लोग मूंगफली अपने साथ लेकर सफर करते हैं। मौका मिलते ही सीट पर यात्री मूंगफली खाने लगते हैं और छिलकों को सीट के नीचे फेंकते रहते हैं। ऐसे में कोच जल्द गंदे हो जाते हैं। कई बार यात्री बचा खाना या फिर कागज के टुकड़े भी फेंक देते हैं।