परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम: PM मोदी ने आगरा ताजगंज के छात्र पार्थ शर्मा को भेजा बधाई संदेश पत्र, दी उज्जवल भविष्य की कामना

विविध

‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ में शामिल होने वाले पुरानी मंडी ताजगंज आगरा के छात्र पार्थ शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश पत्र भेजा है.

आगरा। मोदी सरकार के ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम’ में भाग लेने पर छात्रों को बधाई संदेश भेजा गया है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र पार्थ शर्मा को बधाई संदेश पत्र भेजा है. आगरा के ताजगंज पुरानी मंडी के रहने वाले कक्षा बारहवीं में अध्यनरत बेटे पार्थ ने मोदी सरकार के ऑनलाइन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुआ था और सुझाव देने पर देश के प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश पत्र पाकर मान बढ़ाया है.

छात्रों को बधाई संदेश पत्र भेजा:

दरअसल, देश में बोर्ड एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं. यह चर्चा ऑनलाइन होती है. भारत के कोने-कोने से छात्र-छात्रा जुड़ते हैं. इसके अलावा मोबाइल फोन के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को शामिल किया गया. कार्यक्रम में आगरा शहर के ताजगंज पुरानी मंडी में रहने वाले आगरा के बेटे पार्थ शर्मा ने भाग लिया. जिस पर प्रधानमंत्री के द्वारा धन्यवाद पत्र भेजकर उन्हें सम्मानित किया. आगरा के प्राइवेट स्कूल की कक्षा 12वीं के छात्र पार्थ शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में अपने विचार एवं सुझाव दिए थे. जिस पर प्रधानमंत्री ने धन्यवाद पत्र भेजकर उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्हें कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया.

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई

परीक्षा पे चर्चा अपने तरह का एक अनोखा प्रोग्राम है, जिसका आयोजन हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाता है. साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें पीएम मोदी देश के बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता व अभिभावकों से रूबरू होते हैं.

Compiled: up18 News