कृष्णा कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई अब रीलीजिंग के लिए तैयार है । इसके रीलीजिंग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है , और अब यह फ़िल्म आगामी 14 जुलाई से सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश व दिल्ली टेरिटरी में रिलीज़ की जा रही है । इस फ़िल्म को कृष्णा कुमार की मयूरी पायल एंटरटेनमेंट से ही रिलीज़ किया जा रहा है ।
फ़िल्म में कृष्णा कुमार व सोनम तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई है । इस फ़िल्म के बाकी महत्वपूर्ण कलाकारों में विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, शकीला मज़ीद, जे नीलम, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, संजू सोलंकी, नागेंद्र उजाला आदि भी हैं । पूरे फ़िल्म की शूटिंग बिहार व उत्तरप्रदेश में हुई है व गानों को खूबसूरती देने के लिए उन्हें लेह लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है । फ़िल्म का पहला व दूसरा गाना “शुक्रिया शुक्रिया हमरा जिनगी में आईला के ” व परियों की पारी कुमार सानू की आवाज में पहले ही रिलीज़ हो चुका है और अभी तक हर घर मे धूम मचा रहा है ।
कृष्णा कुमार ने फ़िल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक आम ट्रेडिशनल भोजपुरी फ़िल्म नहीं है। इस फ़िल्म में एक पिता पुत्र के बीच का प्रेम और फिर एक ऐसे पिता व पुत्री का प्रेम परिभाषित किया गया है जो वास्तव में एक दूसरे के कोई भी नहीं हैं फिर भी एक दूसरे के लिए सबकुछ हैं। फ़िल्म की कहानी में कई सारे उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे, फ़िल्म में इमोशन व एक्शन का तड़का भी देखने को मिलेगा ।
मयूरी पायल एंटरटेनमेंट और ओम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई के सह निर्माता हैं विक्रम सिंह कथा पटकथा व सम्वाद लिखे हैं कृष्णा कुमार ने , वहीं फ़िल्म का निर्देशन किया है सम्राट सिंह ने ।
फ़िल्म के गीत लिखे हैं अरविंद तिवारी, नागेंद्र उजाला एवम अशोक राव ने जिन्हें संगीत से सजाया है अमन श्लोक व अशोक राव ने। फ़िल्म के डीओपी, एडिटर और डीआई का काम निर्देशक सम्राट सिंह ने ही किया है । फ़िल्म में मारधाड़ सलीम साजन की देखरेख में हुआ है । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.