मथुरा: अवैध पशु कटान की सूचना पर पथराव और फायरिंग से दहशत, पुलिस बल तैनात

Regional

हंगामे, पथराव और फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार अजय किशोर ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह तथा सीओ सिटी अभिषेक तिवारी भी पहुंच गये। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। पुलिस को घटना स्‍थल से करीब आधा दर्जन कारतूस के खाली खोखे तथा कई वाहन मिले हैं, पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के अनुसार पप्पू के मकान पर जाकर कुछ लोग दरवाजा खुलवाने लगे। इस दौरान छत से पत्थर फेंके गये। इलाका पुलिस के अनुसार खुद को घिरा देख गौरक्षक दल के सदस्‍यों ने भी पिस्‍टल से फायर किए। फिलहाल मामला शांत है।
एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि गोरक्षक दल के कार्यकर्ता बिना पुलिस को सूचना दिये पहुंचे थे।

-एजेंसी