जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी को सात साल के कारावास की सजा

Regional

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने दो साल जेल की सजा सुनाई है। साल 2003 के एक मामले में कोर्ट ने मुख्तार को दोषी पाया है। उनके खिलाफ लखनऊ के आलमबाग थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए बाहुबली को दो साल की कैद की सजा सुनाई है।

जानकारी के मुताबिक साल 2003 में जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग थाने में मुख्तार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर माफिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उनके साथ गाली-गलौज भी की थी और गुस्से में जेलर पर पिस्तौर भी तान दी थी।

मामले में ट्रालय कोर्ट से मुख्तार बरी हो गया था। बाद में राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दााखिल की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है और अंसारी को दो साल की कैद की सजा सुनाई गई है।

-एजेंसी