मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत मेवाती मोहल्ले में प्रतिबंधित पशु काटने की सूचना पर पहुंचे गौरक्षक दल को आज उस समय अपनी जान बचाकर भागना पड़ा जब एक समुदाय विशेष के लोगों ने उनके ऊपर पथराव के साथ फायरिंग भी शुरू कर दी।
इस हमले की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस को भी पथराव व फायरिंग के चलते एकबार तो अपने कदम वापस खींचने पड़े किंतु बाद में और फोर्स बुलाने के बाद उसने स्थिति को नियंत्रित किया।
बताया जाता है कि जिस मकान में अवैध पशु कटान की सूचना गौरक्षक दल को मिली थी, वहीं से पथराव और फायरिंग की गई।
पुलिस ने मौके से कारतूस के करीब आधा दर्जन खोखे बरामद किये हैं। एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह गोरक्षक दल के सदस्यों को औरंगाबाद के मेवाती मोहल्ले में एक घर के अंदर प्रतिबंधित पशु काटने सूचना मिली। इस पर गोरक्षक दल के करीब दो दर्जन सदस्य बाइक और चौपहिया वाहनों से मेवाती मोहल्ला पहुंचे। यह देख उस घर में मौजूद महिला-पुरुषों ने शोर मचा दिया जिसके बाद काफी लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने गौरक्षक दल पर छतों से पथराव शुरू कर दिया। खुद को घिरा देख गोरक्षक दल वहां से भाग निकला और इसकी सूचना उसने पुलिस को दी।
हंगामे, पथराव और फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार अजय किशोर ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी और खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उधर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह तथा सीओ सिटी अभिषेक तिवारी भी पहुंच गये। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। पुलिस को घटना स्थल से करीब आधा दर्जन कारतूस के खाली खोखे तथा कई वाहन मिले हैं, पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के अनुसार पप्पू के मकान पर जाकर कुछ लोग दरवाजा खुलवाने लगे। इस दौरान छत से पत्थर फेंके गये। इलाका पुलिस के अनुसार खुद को घिरा देख गौरक्षक दल के सदस्यों ने भी पिस्टल से फायर किए। फिलहाल मामला शांत है।
एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि गोरक्षक दल के कार्यकर्ता बिना पुलिस को सूचना दिये पहुंचे थे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.