भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने X.com पर स्पेशल पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। क्रिकेटर ने पीएम मोदी को भारत का रखवाला कहकर संबोधित किया, जबकि अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि आज उन्हीं की वजह से पूरी दुनिया ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की बात कर रही है। कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दे पिछले वर्षों में ऐसा कम ही देखने को मिला, लेकिन यह पूरी तरह सच है।
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वाला यह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि दानिश कनेरिया हैं। कनेरिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- भारत के रखवाले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने साबित कर दिया है कि भारत दुनिया का नेतृत्व कर सकता है। आज पूरी दुनिया वसुधैव कुटुंबकम की बात कर रही है। मैं भगवान राम से उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं।
उल्लेखनीय है पाकिस्तान नेशनल टीम के लिए क्रिकेट खेलने वाले दानिश कनेरिया आखिरी हिंदू क्रिकेटर हैं। उनके बाद से किसी हिंदू क्रिकेटर को इंटरनेशनल टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से बैन झेल रहे कनेरिया अक्सर हिंदू त्योहारों पर पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथियों पर खराब व्यवहार और बदतमीजी के आरोप भी लगाए थे।
पीएम मोदी को बधाई देने पर पड़ रही गालियां
उनके आरोपों के बाद इंटरनेशनल मीडिया में पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम के कल्चर को लेकर काफी थू-थू हुई थी। इस बात से सीनियर क्रिकेटर शोएब अख्तर भी सहमत थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी बात से पलटी मार ली थी। अब जब पीएम मोदी को दानिश ने बधाई दी है तब कॉमेंट्स में कई पाकिस्तानी नागरिक उन्हें बुरा भला कह रहे हैं। कुछ की बातें ऐसी हैं, जो यहां नहीं लिखा जा सकता है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.