पत्रकार से बोले पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज आमिर, तू बड़ा ही बेगैरत है

SPORTS

पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने ही देश के एक पत्रकार पर खूब भड़के हुए हैं। दरअसल, 24 वर्ष बाद दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम और पाकिस्तान के बीच जारी मैच को लेकर आमिर ने एक टिप्पणी की थी, जो पत्रकार को नागवार गुजरी थी। इसके बाद उसने मैच फिक्सिंग का जिक्र कर दिया, जिससे आमिर तिलमिला गए।

पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन पर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं। इस तरह गेंदबाजों के लिए कब्र साबित हुई रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की आमिर बुराई करने लगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस पिच पर खेलने से अच्छा है गेंदबाजों को घर लौट जाना चाहिए। बल्लेबाज एक-दूसरे के साथ खेल लेते।’

इस पर एक डेकोरेटेड पत्रकार मुगीज अली ने ट्वीट किया, ‘यह मैच फिक्स तो नहीं है? आपका अनुभव क्या कहता है?’ बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच फिक्स करने के लिए आमिर पर बैन भी लग चुका है। पत्रकार के फिक्सिंग वाले जिक्र से आमिर पूरी तरह तिलमिला गए। रोचक बात यह है कि कुछ पाकिस्तानी फैंस भी आमिर के खिलाफ आग उगलते नजर आए।

उन्होंने लिखा, ‘मैं सोच रहा था जवाब नहीं दूं, लेकिन तुमने फैंस के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया है तो सुना। तुमने सवाल किया कि आपका अनुभव क्या कहता है तो मेरा अनुभव कहता है कि तू बड़ा ही मुतमईन बेगैरत है।’

उल्लेखनीय है कि यही आमिर जब हरभजन सिंह से उलझ पड़े थे तो भारतीय स्पिनर ने भी फिक्सिंग का जिक्र किया था। उस वक्त पाकिस्तानी फैंस को भज्जी की बात बुरी लगी थी, अब जब आमिर ने पाकिस्तानी की पिच की आलोचना की तो उन्होंने खुद ही रही सही कसर पूरी कर दी।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.