पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता जिया मोहिउद्दीन का निधन, हॉलीवुड में भी थे लोकप्रिय

Entertainment

एक्टिंग के अलावा ब्रॉडकास्टिंग और कविता पाठ में भी अपना नाम बनाया

जिया मोहिउद्दीन के परिजनों के अनुसार उन्होंने सोमवार सुबह साढ़े छह बजे अंतिम सांस ली। अभिनेता के जनाजे की नमाज कराची के डिफेंस एरिया में अदा की जाएगी। बता दें कि जिया मोहिउद्दीन का जन्म 1931 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में हुआ। मोहिउद्दीन ने एक्टिंग के अलावा ब्रॉडकास्टिंग और कविता पाठ में भी अपना नाम बनाया था। वे लगभग 67 वर्षों तक थिएटर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं।

विदेश जाकर बनाई पहचान

जिया मोहिउद्दीन कराची में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रेसिडेंट एमेरिटस भी थे। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों के लिए कॉलम भी लिखे थे। जिया मोहिउद्दीन पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शोज के अलावा ब्रिटिश सिनेमा और टेलीविजन पर भी दिखाई दिए हैं। उनके कुछ बेहतरीन कामों में ‘लॉरेन्स ऑफ अरेबिया’ (1962), ‘बीहोल्ड द पेल होर्सिन’ (1964) और ‘इमैक्युलेट कंसेप्शन’ (1992) शामिल हैं। मोहिउद्दीन उन चंद पाकिस्तानी में शामिल हैं, जिन्होंने देश से बाहर जाकर काम किया।

– एजेंसी