पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के पाकिस्तानी सेना की कंगाली और टैंकों की खराब हालत पर खुलासे से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान में अब जहां बाजवा के कोर्ट मार्शल की मांग उठ रही है, वहीं अब पाकिस्तानी सेना ने इस बयान पर सफाई दी है।
पाकिस्तानी सेना ने कहा कि बाजवा के अनौपचारिक बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उसने दावा किया कि पाकिस्तान के सभी हथियार युद्ध के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तानी सेना की प्रोपेगैंडा विंग आईएसपीआर ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना पहले भी अपने हथियार, उपकरणों और सैनिकों को इस तरह से तैयार करते हैं कि वे पाकिस्तान की रक्षा कर सकें और इसे आगे भी किया जाना जारी रहेगा। पाकिस्तानी सेना ने यह सफाई ऐसे समय पर दी है जब जनरल बाजवा के टैंकों की हालत के बारे में दिए गए बयान के चर्चित पत्रकार हामिद मीर के सामने लाने के बाद उसकी जमकर किरकिरी हो रही है। हामिद मीर ने एक अन्य टीवी पत्रकार नसीम जेहरा के साथ एक शो में बाजवा को लेकर बड़ा खुलासा किया था।
पाकिस्तान आने वाले थे पीएम मोदी
हामिद मीर ने कहा कि पाकिस्तान के 25 पत्रकारों के सामने तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने खुलासा किया था कि ‘पाकिस्तानी सेना और टैंक इस हालत में नहीं हैं कि वे भारतीय सेना के साथ जंग लड़ सकें।’ हामिद मीर ने बताया, ‘बाजवा ने हमसे कहा था कि टैंक चलने की हालत में नहीं हैं। सैनिकों को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए डीजल नहीं है।’ मीर ने कहा कि 20 से 25 लोगों के सामने बाजवा ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं है।
हामिद मीर ने अपने वायरल बयान में यह भी कहा कि बाजवा ने कश्मीर को भारत के हाथों बेच डाला। मीर ने कहा कि बाजवा ने भारत के साथ कश्मीर में सीजफायर समझौता इसलिए किया था ताकि उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिल सके।
जनरल बाजवा साल 2016 से लेकर 2022 तक पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे। मीर ने यह भी दावा किया कि सीजफायर डील के बाद भारत के पीएम मोदी पाकिस्तान भी आने वाले थे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन पीएम इमरान खान को भी यह नहीं पता था कि भारतीय पीएम मोदी पाकिस्तान आने वाले हैं। इस खुलासे के बाद पाकिस्तानी सेना की जमकर किरकिरी हो रही है और बाजवा अपने ही देश में बुरी तरह से घिर गए हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.