पाकिस्तान: इमरान की पार्टी को मिली रैली निकालने की सशर्त अनुमति

INTERNATIONAL

प्रशासन ने कहा है कि शाम छह बजे तक ही रैली निकाली जा सकेगी और रास्ते में स्वागत के लिए शिविर नहीं लगाए जा सकेंगे.

प्रशासन ने कहा है कि अगर रैली में किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचता है तो इसकी ज़िम्मेदारी पार्टी की होगी. मार्ग की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी रैली प्रबंधन की ही होगी. प्रशासन ने ये भी कहा है कि रैली में शामिल लोगों को हथियार या लाठी डंडे साथ नहीं लाने दिए जाएंगे.

इससे पहले पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पीटीआई को रैली रद्द करने का निर्देश दिया था.

वहीं अहतियात के तौर पर राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस्लामाबाद की सीमा के भीतर किसी बैठक, जुलूस या रैली की अनुमति नहीं है.

Compiled: up18 News