पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि बलूचिस्तान के तुरबत में नेवल एयरबेस पर हमले की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.
सेना ने बताया कि इस हमले में गोलीबारी के दौरान सिपाही नोमान फ़रीद की मौत हो गई. वहीं, चार चरमपंथियों की भी मौत हुई है.
इस हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन बीएलए के मजीद ब्रिगेड ने ली है. बयान में इसके प्रवक्ता ने दावा किया कि तुरबत में उनके सदस्य नेवल एयरबेस में घुस गए.
पाकिस्तान का पीएनएस सिद्दीक नेवल एयर स्टेशन बलूचिस्तान के मकरान डिविजन के तुरबत सिटी में है. ये कराची के पीएनएस मेहरान नेवल एयर स्टेशन के बाद दूसरा बड़ा नेवल एयर स्टेशन है.
मैरीटाइम सिक्योरिटी एनालिस्ट मुनीब सलमान ने बताया कि इसका उद्घाटन एक दशक पहले हुआ था और ये पाकिस्तानी नौसेना की संचालन रणनीति में बदलाव को दर्शाता है.
अलकायदा ने 2011 में मेहरान बेस पर हमला किया था. इसके बाद नौसेना ने कराची से बाहर भी अपने एसेट्स को भेजना शुरू किया था.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.