इंग्लैंड से मुकाबले के बिना ही पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर

SPORTS

सेमीफाइनल में पहुंचने के चार रास्ते

इंग्लैंड को 50 रन पर समेटकर 2 ओवर में लक्ष्य साधो
इंग्लैंड को 100 रन पर समेटकर 2.5 ओवर में लक्ष्य साधो
इंग्लैंड को 150 रन पर समेटकर 3.4 ओवर में लक्ष्य साधो
इंग्लैंड को 200 रन पर समेटकर 4.3 ओवर में लक्ष्य साधो
इंग्लैंड को 300 रन पर समेटकर 6.1 ओवर में लक्ष्य साधो

इंग्लैंड के लिए नाक की लड़ाई

दोनों ही टीमों का यह इस वर्ल्ड कप में आखिरी मुकाबला है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन उसका लक्ष्य टॉप आठ में रहकर 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है। इसके लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड और इंग्लैंड में चौतरफा मुकाबला है।

पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

Compiled: up18 News