भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जो उनकी आने वाली फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ का है. यूँ तो पाखी के इंस्टाग्राम पर एक से बढ़ कर एक फोटो वीडियो हैं. लेकिन यह वीडियो बेहद ख़ास है. इसमें वे साउथ के चर्चित अभिनेता शिवा कंठम नेनी के साथ नजर आ रही हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है. वे इस वीडियो में उनके साथ डांस परफॉर्म करती नजर आई हैं.
पाखी ने इसके साथ ही अपने फैंस से सवाल पूछने को भी कहा है. आपकी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 17 जून को रिलीज हो रही फिल्म “शिव का सूर्य” के गाने के कुछ झलकियां … उन्होंने आगे लिखा है -‘ आप मुझसे फिल्म के बारे में एक सवाल पूछ सकते हैं और मैं इसका जवाब दूंगी”. पाखी ने आगे पूछा कि ‘आपका सवाल !!!, चलिये पूछिए क्या जाना चाहते हैं आप???’. पाखी के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने जमकर कमेंट किये और सवाल के साथ – साथ उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी. पाखी ने भी सबों का दिल रखते हुए उनके जवाब दिए.
वैसे तो आपको पता ही है कि पाखी हेगड़े को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में उनका यह पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. पाखी की यह फिल्म 17 जून को आएगी, जो भोजपुरी और तेलगु में रिलीज की जाने वाली है. इसकी तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं. श्री गौरी प्रोडक्शन के बैनर से बनी फिल्म ‘शिवा का सूर्या’ के निर्माता घंटा श्रीनिवास और कोल्लिपारा श्रीनिवास हैं. जबकि लेखक – निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी हैं. फिल्म में साउथ के चर्चित अभिनेता शिवा कंठम नेनी और भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े के साथ निसार खान, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, मंटू लाल, हैरी जोशी, नीलम, संजीव वर्मा, बबिता सिंह, प्रकाश जैश, मंटू लाल यादव, निशा दुबे, कार्तिकेय, गुड्डू सुर्दशन, गौतम राज, राजेंद्र, खुशबू लीड रोल में हैं.
-up18news