जय शाह के बयान से तिलमिलाया पाक, पीसीबी ने की एसीसी से अपात बैठक की मांग

SPORTS

एशिया कप 2023 को लेकर जय शाह के बयान पर पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की आपात बैठक बुलाई है। पीसीबी ने एसीसी से अपील कर कहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल आपात बैठक बुलाकर इस मामले पर फैसला करे। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराता है तो पीसीबी भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के भी किसी न्यूट्रल वेन्यू में कराने की कोशिश करेगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि भारत अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलेगा। इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू (जहां भारत और पाकिस्तान दोनों खेलने के लिए राजी हों) में आयोजित कराया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों और पीसीबी ने जय शाह के बयान पर चिंता जताई है।

-एजेंसी