कभी महाकवि तुलसीदास ने कई अवसरों पर पान को लेकर कहा था-
1. कनक कलित अहिबेलि बढ़ाई । लखि नहिं परै सपरन सहाई ।
2. करसि पान सोवसि दिन राती । सुधि नहिं तब सिर पर आराती ।
3. सँग ते यती कुमंत्र ते राजा । मान ते ज्ञान पान ते लाजा ।
जी हां, इसी पान को लेकर आज बताते हैं कि पूजा-पाठ के अलावा पान के पत्ते को खाने में इस्तेमाल किया जाता है। पान के पत्ते को एक प्राचीन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है। क्योंकि ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है कई सारे लोग पान का सेवन करना बहुत ज्यादा पसंद करते है। पान का सेवन करने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते है।
पान के पत्ते में विटामिन सी, प्रोटीन, थियामिन, राइबोफ्लेविन, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटी डायबिटिक जैसे पोषक तत्त्व के गुण पाए जाते है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी कई सारी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है। साथ ही इसका सेवन करना डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। तो आइए जानते है पान के पत्ते से मिलने वाले फायदे के बारे में
पान के पत्ते के फायदे
1. पेट के लिए फायदेमंद
पेट के लिए पान के पत्ते का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट संबंधी कई समस्याएं दूर होती है। साथ ही ये कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाने में मदद करता है।
2. मुंह के छाले ठीक करने में फायदेमंद
मुंह के छाले ठीक करने के लिए पान के पत्ते का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने से मुंह के छाले की समस्या दूर हो जाती है। इसलिए मुंह के छाले को ठीक करने के लिए पान को चबाकर खाना बेहद लाभकारी होता है।
3. ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फायदेमंद
ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए पान के पत्ते का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। पान के पत्ते में एंटी डायबिटिक गुण मौजूद होते है, जो ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में मदद करते है। इसलिए डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए पान की पत्तियां चबाकर खाना बेहद लाभकारी होता है।
4. सर्दी-खांसी को ठीक करने में फायदेमंद
सर्दी-खांसी को ठीक करने के लिए पान के पत्ते का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। पान के पत्ते में कई ऐसे पोषक तत्त्व पाए जाते है, जो सर्दी-खांसी की समस्या को ठीक करने में मदद करते है। इसलिए सर्दी-खांसी को ठीक करने के लिए पान के पत्तों को पानी में उबालकर सेवन करना बेहद लाभकारी होता है।
-एजेंसी