रॉय कपूर फिल्म्स ने अपनी आने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 2023 ऑस्कर के लिए भी चुनी गई है। हालांकि, फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इसके रिलीज से पहले ही इसे लेकर काफी चर्चा बनी हुई है कि यह फिल्म एक कॉपी फिल्म है। इसके कॉन्टेंट ओरिजिनल नहीं हैं लेकिन इस बीच मेकर्स ने लोगों को केवल यह समझाया है कि सबसे पहले इसे जाकर देखें औप फिर कुछ डिसाइड करें। इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।
ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए रॉय कपूर फिल्म्स ने कैप्शन दिया, ‘सिनेमा सिर्फ एक जगह से बढ़कर है… यह एक अनुभव है। और #LastFilmShow एक सिनेमाई अनुभव है जैसा कोई दूसरा नहीं। 14 अक्टूबर को अपने नजदीकी सिनेमाघर में #Oscars में भारत की फिल्म देखें।’
इस दिन होगी रिलीज
‘छेलो शो’ 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एण्ड ब्रोडकास्टिंग ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ को #95वें अकादमी पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ के लिए भारत की प्रविष्टि के रूप में चुना गया है और 14 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
‘छेलो शो’ सबसे आगे
एफएफआई अध्यक्ष टीपी अग्रवाल के अनुसार ‘छेलो शो’ ने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘रॉकेट्री’ सहित कई फिल्मों को मात दी।
अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि ‘17 सदस्यीय जूरी ने छेलो शो को चुना। हिंदी में छह सहित कई भाषाओं की कुल 13 फिल्में थीं – ब्रह्मास्त्र, ‘द कश्मीर फाइल्स, अनेक, झुंड, बधाई दो और रॉकेट्री – और तमिल (इराविन निज़ल), तेलुगु (आरआरआर), बंगाली (अपराजितो) में एक-एक। और गुजराती (छेलो शो) के साथ-साथ कुछ और।’
फिल्म की कहानी
पान नलिन की फिल्म एक यंग गुजराती लड़के की कहानी दिखाती है, जिसे फिल्मों के लिए अपने प्यार का पता चलता है। प्रकाश फिल्म की कहानियों को बताने की डायरेक्टर की क्षमता और उसके बनाए गए एक्टर्स से मंत्रमुग्ध हो जाता है। वह लगातार फिल्में देखने के लिए तरसता है। बेशक इससे उसे अपने पिता और यहां तक कि स्थानीय पुलिस से भी परेशानी होती है। उसे अपने दोस्तों के झुंड के साथ चोर करार दिया जाता है, लेकिन फिल्म के लिए उसके प्यार पर लगाम नहीं लगाई जा सकती।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.