मोरबी पुल हादसे के आरोपी ओरेवा ग्रुप डायरेक्टर जयसुख पटेल ने सरेंडर किया

Business Regional

ओरेवा ग्रुप के खिलाफ चार्जशीट

चार्जशीट के मुताबिक, ओरेवा कंपनी से अगले 15 साल यानी 2037 तक के लिए पुल की मरम्मत, रखरखाव और ऑपरेशन का समझौता किया गया था। करार की शर्तों के अनुसार 8 से 12 महीने में पुल की मजबूती के अनुसार रिनोवेट करके जनता के लिए खोला जाना था, लेकिन 6 महीने के अंदर बिना किसी तकनीकी मदद के पुल के रिनोवेशन का ठेका दे दिया गया।

निजी लाभ के लिए पहले खोला पुल

चार्जशीट में कहा गया है, ओरेवा कंपनी ने अपने निजी लाभ के लिए पुल को पहले खोल दिया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. साथ ही हादसे के बाद यह भी सामने आया कि उन्होंने बचाव कार्यों में भी सहयोग नहीं किया। हादसे के वक्त 400 से ज्यादा लोग पुल पर थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जाने से पहले पुल की स्ट्रेन्थ स्टेबिलिटी का जायजा भी नहीं लिया गया था।

बरती गई लापरवाही

यह पुल ब्रिटिश काल में बना था और नगर पालिका के समझौते के तहत ओरेवा ग्रुप इस पुल का संचालन और रखरखाव कर रहा था। जानकारी के मुताबिक टेक्निकल लोगों की जगह फेब्रिकेशन वाले लोगों को काम दिया गया था। एफएसएल की रिपोर्ट के अनुसार 49 में से 22 तारों में जंग लग गई थी। लेकिन इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया।

Compiled: up18 News