G20 समिट से पहले कश्मीर में ऑपरेशन तेज, NIA ने गिरफ्तार किया जैश आतंकी

National

G20 की बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने आतंकी शाजिश मामले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है. ये जानकारी एनआई ने रविवार को दी है. ये आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश के कमांडर के लगातार संपर्क में रहा है. जांच में सामने आया है कि ये दहशतगर्द पाकिस्तान स्थित कमांडर को विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में गुप्त जानकारी दे रहा था.

आतंकी उबैद के कब्जे से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं. NIA मुताबिक वो किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में लगा था. दरअसल, साल 2022 जून में घाटी में आतंकी साजिश को लेकर NIA ने एक एफआईआर दर्ज की थी, एफआईआर घाटी में अलग-अलग आतंकी संगठनों द्वारा पाकिस्तानी कमांडर की मदद से आतंकी साजिश रचने को लेकर दर्ज की गई थी, जिसमे ड्रग्स, हवाला के जरिये कैश, हथियारों, IED, रिमोट कंट्रोल ऑपरेटेड स्टिकी बम और मैग्नेटिक बम इक्क्ठा कर आतंकी साजिश को अंजाम देने का जिक्र भी था.

Compiled: up18 News