सिंदूर का प्रहार: पाक के नौ आतंकी ठिकानों पर भारी हमला, कई ठिकाने पूरी तरह नष्ट

Exclusive

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रात 1.30 बजे भीषण एयरस्ट्राइक की। पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या जिस तरह से हत्या की गई थी, भारत ने आज इसका बदला ले लिया है। भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर के नौ ठिकानों पर एक साथ हमला किया गया। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

सीमा का उल्लंघन नहीं, मिसााइलें बरसाईं

अभी तक सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है। इसमें राफेल लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि कश्मीर के उरी और कुछ अन्य सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई है। बताया जाता है कि भारतीय विमानों ने सीमा का उल्लंघन नहीं किया गया। विमानों ने सीमा के निकट से मिसाइलों से हमला किया। इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने 14 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर से इसका करारा जवाब दिया है। इंडियन एयरफोर्स के पास अलग-अलग तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। इसमें स्वदेशी तेजस से लेकर फ्रांस से लिए रफाल तक शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सुखोई-30 और राफेल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल किया गया।

जल्द खत्म हो यह युद्ध- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के पाकिस्तान और पीओके में स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा, ‘हमने इसके बारे में अभी-अभी सुना जब हम ओवल ऑफिस के दरवाजे से अंदर आ रहे थे। वे लोग बहुत लंबे समय से लड़ रहे हैं। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।’

पाक मिलिट्री के ठिकानों पर हमला नहीं

पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने उठाया बड़ा कदम, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को किया गया एक्टिव। -भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने रात एक बजकर 44 मिनट पर बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि अब से कुछ देर पहले इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है। पाकिस्तान और पीओके में जहां से भारत में आतंकी हमले किए गए और हमले की योजना बनाई गई, उन ठिकानों को निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि और 9 साइट को टारगेट किया गया है। भारत ने कहा कि हमारा एक्शन फोक्स्ड, नपातुला और तनाव न बढ़ाने वाला है। पाकिस्तान मिलिट्री के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत सरकार ने कहा कि भारत ने टारगेट और तरीके को चुनने में बहुत संयम बरता है।

सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला

भारतीय आर्म्ड फोर्सेस ने मंगलवार देर रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरिदके और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। ये सब आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के सेंटर हैं। पहलगाम में टीआरएफ ने अटैक किया था जो लश्कर का संगठन है।

पूरे पाकिस्तान में मच गया कोहराम

पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पाकिस्तान में कोहराम मच गया है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के भारी तनाव के बीच भारत ने मिसाइल हमले किए हैं। कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए गए।

-एजेंसी