ऑस्ट्रेलिया में चार साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में भारत से एक गिरफ्तार

National

24 साल की टोया कोर्डिंग्ले का शव अक्टूबर 2018 में पाया गया था. इसे बेहद क्रूर हमला कहा गया था.
इस महीने की शुरुआत में क्वीन्सलैंड की सरकार ने अभियुक्त की सूचना देने पर करीब 5.5 करोड़ रुपए का इनाम था.

क्वीन्सलैंड पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को शुक्रवार को भारतीय अधिकारियों ने दिल्ली में गिरफ़्तार किया है. जल्द ही उसके ऑस्ट्रेलिया प्रत्यपर्ण के लिए सुनवाई की जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया लाने के बाद अभियुक्त के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला चलेगा.

क्वीन्सलैंड की पुलिस कमिश्नर कैटरिना कैलोर ने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है कि अदालत में ले जाने के लिए हमारा केस बहुत मज़बूत है.”

रजविंदर सिंह एक नर्स के तौर पर काम करता था लेकिन टोया का शव मिलने के बाद वो अपनी नौकरी, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर भाग गया. सिडनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी तस्वीर दिखी थी.

टोया कोर्डिंग्ले 21 अक्टूबर 2018 को वानजेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमाने के लिए गई थीं लेकिन वो वहां से वापस नहीं लौटीं. अगले दिन महिला के पिता को उनका अधजला शव मिला.

मूल रूप से पंजाब के बटर कलां का रहने वाला रजविंदर सिंह हत्या के दौरान इनिसफेल में रह रहा था.

Compiled: up18 News