यूक्रेन संकट पर चीन ने कहा, हमारा मकसद युद्ध को ‘बेकाबू होने से रोकना है

INTERNATIONAL

चीन से रूस को सैन्य मदद मिलने की रिपोर्ट्स पर अमेरिका में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि चीन का मकसद यूक्रेन में युद्ध को ‘बेकाबू होने से रोकना है.’

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्रवक्ता लियू पेंग्यू के वाले से लिखा है कि ‘यूक्रेन की स्थिति वाकई चिंताजनक है.’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी सबसे बड़ी प्राथमिकता तनावपूर्ण स्थिति को और बिगड़ने से रोकना या अनियंत्रित होने से रोकना है.’’
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि रूस चीन से सैन्य और आर्थिक मदद मांग रहा है.

इन रिपोर्ट्स के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘उन्होंने कभी इस बारे में नहीं सुना.’’

अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है कि अगर उसने प्रतिबंधों से बचने में रूस की मदद की तो उसे परिणाम भुगतने होंगे.
चीन ने अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध में निष्पक्ष दिखने की कोशिश की है और रूस के हमले की निंदा करने से इंकार किया है.

-एजेंसियां