प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट पर CJI ने मुस्‍लिम पक्ष से कहा, ज्ञानवापी का धार्मिक चरित्र तो देखना होगा

National

हुजैफा अहमदी ने शीर्ष न्यायालय से कहा कि सुनवाई टाल दी जाए किसी रेगुलर मैटर वाले दिन सुनवाई की जाए क्योंकि आज का कोर्ट का वक्त समाप्त हो रहा है. सुनवाई के दौरान प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर भी बहस हुई. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच कर रही है, जिसमें जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं.

सीजेआई ने मुस्लिम पक्ष के वकील से कहा कि आप कह रहे हैं कि ये मामला 1992 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट की वजह से नहीं सुना जा सकता, लेकिन उसका धार्मिक चरित्र क्या था ये तो देखना होगा. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने कहा कि हिन्दू पक्ष ने खुद ही कहा है कि वो मस्जिद थी, लेकिन हिन्दू पक्ष ने इससे इंकार दिया और कहा कि उसने ऐसा नहीं कहा है. फिर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई को 16 अक्टूबर तक के लिए टाल दी.

Compiled: up18 News