महाराष्ट्र: अस्पताल में मौत के मामले पर MS ने कहा, दवाइयों की कोई कमी नहीं है

Regional

डॉक्टर शंकरराव चव्हाण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अधीक्षक एस आर वाकोड़े ने कहा, ” 30 सिंतबर दोपहर 12 बजे से लेकर एक अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक 24 मौतें हुईं, जिसमें से 12 नवजात हैं. अस्पताल के शिशु विभाग में 142 भर्ती हुई, जिनमें से 42 नवजात नाजुक हालत में हैं. दवाइयों की कोई कमी नहीं है. सभी (मृतक) को हर संभव इलाज मुहैया करवाया गया था.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार हजारों करोड़ रुपये अपने प्रचार पर खर्च कर देती है लेकिन बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं.

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है कि ये सरकारी तंत्र के फेल होने का परिणाम है.

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गंभीरता पर विचार करते हुए ठोस कदम उठाए ताकि ऐसे मामले दोबारा ना हों और मरीजों की जान बचाई जा सके.

Compiled: up18 News