स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा नेता आईपी सिंह ने कहा, पार्टी को नुकसान पहुंचाना बन्द करिये

Politics

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिन्दू धर्म ग्रन्थों और देवी-देवताओं पर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में माता लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य की चौतरफा आलोचना हो रही है। दूसरे दलों के नेताओं के साथ-साथ मौर्य के पार्टी के नेताओं ने उनके बयान पर भी नाराजगी जाहिर है।

माता लक्ष्मी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने पर सपा नेता व पूर्व मंत्री आईपी सिंह (IP Singh) ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लिया है। उनके बयान की आलोचना करते हुए आईपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘5 वर्ष बीजेपी में आप कैबिनेट मंत्री रहे तब मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे। आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं अपने को सनातनी बताती हैं कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती। कम से कम आप अपने बेटे-बेटी को समझा लेते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बन्द करिए।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ये आपके निजी विचार हैं समाजवादी पार्टी से इसका दूर-दूर तक मतलब नहीं। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने 5 Nov को बाबा केदारनाथ के दर्शन करके लौटी हैं। समाजवादी पार्टी की हिन्दू धर्म में पूरी आस्था है।’

बता दें कि दीपावली पर सपा नेता ने माता लक्ष्मी का अपमान करते हुए अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए तस्वीरें एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट की हैं। इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? जिसके बाद से वह सोशल मीडिया मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

Compiled: up18 News