Agra News: स्कूल से लौटते ही कारोबारी की बेटी ने फंदे से लटक कर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

स्थानीय समाचार

स्कूल से लौटते ही कारोबारी की बेटी ने की आत्महत्या, सदर थाना क्षेत्र की घटना

आगरा। शहर के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब एक 14 वर्षीय छात्रा ने स्कूल से लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका जूता व्यवसाय से जुड़े एक कारोबारी की बेटी थी और शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा दोपहर में रोज की तरह स्कूल से घर लौटी। उसने हाथ-पैर धोए और फिर पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में चली गई। उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य नीचे भूतल पर मौजूद थे। जब काफी देर तक वह नीचे नहीं आई तो उसका छोटा भाई उसे बुलाने के लिए ऊपर गया। कमरे का दरवाज़ा बंद था, कई बार आवाज़ लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

भाई ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। बहन का शव पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। आनन-फानन में परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाज़ा तोड़कर शव को नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और छात्रा का मोबाइल व अन्य निजी सामान जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं छात्रा मानसिक दबाव में तो नहीं थी या किसी कारणवश वह तनाव से जूझ रही थी।

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मोहल्ले में भी मातम का माहौल है। सभी के मन में यही सवाल है कि पढ़ाई में होशियार और सामान्य जीवन जी रही छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया?

साभार सहित