NTA ने जारी किया JEE मेन 2024 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल

Career/Jobs

एनटीए की तरफ से जेईई मेन 2024 का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। जिसके मुताबिक जेईई मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक होगी। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी। जो अभ्यर्थी जेईई मेन 2024 में उपस्थित होने के इच्छुक हैं, उन्हें सलाह है कि वे तैयारियों में जुट जाएं, ताकि एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

परीक्षा के लिए जिन्होंने 2023 में इंटर की परीक्षा मैथ्स स्ट्रीम से पास कर ली है। वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जो अभ्यर्थी 2023 में परीक्षा देने वाले हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों 2 मौके दिए जाते हैं।

जेईई मेन 2024 की परीक्षा में सफल होने वाले 2.5 लाख रैंक वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, एडवांस्ड में सफल होने वालों को आईआईटी, एनआईटी सहित अन्य संस्थानों में बीटेक कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे। जबकि जेईई मेन में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित अन्य कॉलेजों में बीटेक के लिए प्रवेश दिया जाता है।

जेईई मेन 2024 के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
– अब फॉर्म भरें और सबमिट करें।
– इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.