अब बॉलीवुड को चला रहा है माफिया गैंग, तलवे न चाटने वालों को होती है बहुत मुश्‍किल: तनुश्री

Entertainment

आउटसाइडर्स के पास बाप-दादाओं की जागीर नहीं होती

उन्होंने कहा- ‘ आउटसाइडर्स का एक तरीका ही हो गया कि वो पेजंट से आते हैं, मॉडलिंग से या टीवी से, कहीं न कहीं से वो अपनी शुरुआत करते हैं क्योंकि उनके पास बाप-दादाओं की जागीर नहीं होती कि वो उसके बेसिस पर अपना कुछ करियर बनाए। उस बेसिस पर इन गिरोह गैंग की हिम्मत बढ़ जाती है। उनका पता है कि इनके कोई दोस्त वगैरह ज्यादा नहीं हैं, इनको अगर परेशान किया जाए, काट दिया जाए तो ये परेशान होकर छोड़कर चले जाएंगे और कुछ तो चले भी गए।’

बॉलीवुड में इन गिरोह से ज्यादा विक्टिम हैं

तनु ने आगे कहा- ‘जो कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है, हर किसी ने कभी न कभी इस बारे में बोला है कि इस गैंग ने उनका काम खराब किया। बड़े-बड़े एक्टर्स से डायरेक्टर्स तक हैं, अब तो लिस्ट लंबी होती जा रही है। अब लोग खुलकर कह रहे हैं कि ये गैंगबाजी हमारे साथ हुई है। पहले इक्क-दुक्का लोग इसके खिलाफ बोलते थे लेकिन अब सब साथ में बोल रहे हैं तो पब्लिक को पता लग गया है कि गुटबाजी होती है बॉलीवुड में। यहां पर टैलेंटे और खूबसबूरती से ज्यादा सबसे अधिक मायने ये रखती है कि आप कौन से गैंग के तलवे चाट रहे हो। अब बॉलीवुड अफगानिस्तान बन चुका है क्योंकि यहां ऐसे अंडरवर्ल्ड टाइप के कॉन्टैक्ट हैं कि कोई इनके साथ पंगा नहीं लेना चाहता। बॉलीवुड में इन गिरोह से ज्यादा विक्टिम हैं। लेकिन वो एक-एक को टारगेट करते हैं। कोई इंसान टारगेट हो रहा होता है तो उसका फोकस होता है कि बचकर कैसे रहें, थोड़ा-बहुत जो काम चल रहा है उसको कैसे चलाते रहें।’

मैं तो हर दिन प्रार्थना करती हूं कि कोई आए और यहां से हमको मुक्ति दिला दे

उन्होंने मीटू मूवमेंट को याद करते हुए कहा, ‘आप लोगों ने सबने देखा कि मीटू मूवमेंट के टाइम पर कोर्ट कचहरी सबने कर दिया, बहुत कुछ कर दिया, लेकिन ये जो गिरोह वाले लोग हैं इनके पास पैसा भी है और पावर भी है, इनका पॉलिटिशियंस के साथ उठना बैठना भी है, इनकी ठाठ है, बॉलीवुड में बेसिकली रैगिंग चल रही है। इन लोगों ने बड़े डायरेक्टर्स, एक्टर्स, सिंगर्स किसी को नहीं छोड़ा, इन्होंने अति मचा दी है। यहां लंका राज चल रहा है। मैं तो हर दिन प्रार्थना करती हूं कि कोई आए और यहां से हमको मुक्ति दिला दे। हमने पूरा जीवन यहां बिताया है, 20 साल से इसी इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। पहले पता होता कि ये सब चल रहा है यहां तो आते ही नहीं। ऐसा लगने लगा है कि आपके कॉन्टैक्ट्स पॉलिटिकिस और गुंडे मवाली टाइप लोगों से है तभी आइए आप वर्ना आपका इन लोगों से भिड़ना होना ही होना है। अगर आप ईमानदार हैं, किसी के तलवे चाटना नहीं चाहते हैं, किसी की आइटम नहीं बनना चाहते हैं, किसी की गर्लफ्रेंड नहीं बनना चाहते हैं तो यहां मुश्किल है।’

मैं आध्यात्म से जुड़ गई हूं, वहां मुझे शांति मिलती है

तनु ने कहा, ‘मीटू के टाइम पर मेरे खिलाफ बी ग्रेड लोगों से पैसे देकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाए गए। कई बार ये गिरोह आपके सामने बहुत ही घटिया और नीच टाइम लोगों को सामने खड़े कर देंगे। वो आपके बारे में झूठ और बनी बनाई स्टोरी बनाकर चला जाएगा। कम्प्लेंट भी नहीं कर सकते क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर से कुछ नहीं हो सकता। इसमें पुलिस कम्प्लेंट करते अपने आपको ही पागल साबित करेंगे। इसलिए एक्टर्स, डायरेक्टर्स, सिंगर्स सभी मीडिया में आकर अपना दर्द बयां करते हैं। ये सारे हम आउटसाइडर्स ही हैं, आप देखो तो। मैं आध्यात्म से जुड़ गई हूं, वहां मुझे शांति मिलती है। फिजिकली में बॉलीवुड में हूं लेकिन अपने मन से अंतरात्मा से खुद को सुकून में रखना सीख लिया है। अगर मैंने अपने आपको परेशान होने दिया तो उसका अंत सुशांत सिंह राजपूत और बाकी जो लोग गए वैसा ही है। मैं कहना चाहूंगी कि इस युद्ध के बीच भी अपना संयम रखें, ये रावण की लंका जलेगी जरूर बस हनुमान जी की पूंछ की जरूरत है। मैं तो प्रार्थना करती हूं कि हम सबने जो शिकायत की है उससे हमें निवारण मिले प्रभु।

Compiled: up18 News