अब फिल्म ‘दिल अभी भरा नहीं’ में नज़र आएंगी ‘तारक मेहता’ फेम नेहा मेहता

Entertainment

उन्‍होंने इसके बारे में कहा कि ‘मैं अपने पिछले प्रोजेक्ट्स ‘डॉलर बहू’, ‘चंदो शे शामदो’, ‘पन्नलाल पटेल’ और ‘चांद की तरह’ जैसे नाटक में अच्छे रोल्स की पाकर धन्य महसूस कर रही हूं।’

थिएटर में 12 साल बाद लौटीं नेहा मेहता

लंबे अंतराल के बाद थिएटर में काम करने के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं- ‘मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि मंच कलाकार को बनाता है, चमकाता है और सिखाता है। रंगमंच का कोई भी रूप एक कलाकार के लिए वरदान है। मैं एक पारंपरिक परिवार से आती हूं जहां पैसे से ज्यादा वैल्यू मायने रखते हैं और हम अपनी कला को एक सीमा से ज्यादा नहीं बेच सकते। मैं एक और टीवी शो कर सकती थी, लेकिन मैंने गुजरात लौटने और अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने का फैसला किया। मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं वही करना जारी रखना चाहती हूं जो मैं कर रही हूं और मुझे पता था कि मैं सीखना और जीवन के नए पहलुओं का पता लगाना चाहती हूं।’

टीवी पर भी लौटेंगी नेहा मेहता

अब जब वह मंच पर लौट आई हैं, तो क्या छोटे पर्दे पर लौटने की कोई प्लानिंग है?

इस पर नेहा ने कहा, ‘अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बाद मैं काम मांगना या किसी की शर्तों के आगे झुकना पसंद नहीं करूंगी। मैं अपने बारे में यह बदलना चाहती हूं क्योंकि कहा जाता है कि जब तक आप मांगते नहीं, आपको मिलता नहीं। वहां पहुंचने से पहले मैं खुद को निखारती रहूंगी। मैं टीवी पर वापस आऊंगी, लेकिन अभी मैं इस नाटक पर ध्यान दे रही हूं।’

Compiled: up18 News