अब आजम खान के खिलाफ सड़क कब्जाने की जांच के आदेश

Politics

पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने एसपी को पत्र भेजकर आरोप लगाया था जिसमें कहा गया था कि जेल रोड टंकी नंबर पांच घेर मीर बाज खां में सपा नेता आजम खान और उनके भाई शरीफ खान ने सड़क पर अतिक्रमण कर सार्वजनिक आवागमन बंद कर दिया है। इस मामले में एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए लिखा था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई का अनुरोध किया था। जिसके बाद अब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. इंदु शेखर मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। जिसमें नगर पालिका के नगर अभियंता जलकल विभाग अंकित कुमार, अवर अभियंता निर्माण उमामा रहमानी और ज्ञानेश्वर शामिल हैं।

टीम मौके पर जाकर दो दिन के भीतर जांच करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. इंदुशेखर मिश्रा का कहना है कि सार्वजनिक अवागमन को बंद कराने में नवेद मियां की ओर से शिकायती पत्र मिला था। इस मामले में जांच कराने के आदेश दिए हैं।

Compiled: up18news