सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब आजम खान रामपुर स्थित अपने घर के बाहर अतिक्रमण करने के मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। सड़क कब्जाने के इस मामले में नगर पालिका की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तीन सदस्यीय जांच कमेटी पूरे प्रकरण की जांच करेगी।
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने एसपी को पत्र भेजकर आरोप लगाया था जिसमें कहा गया था कि जेल रोड टंकी नंबर पांच घेर मीर बाज खां में सपा नेता आजम खान और उनके भाई शरीफ खान ने सड़क पर अतिक्रमण कर सार्वजनिक आवागमन बंद कर दिया है। इस मामले में एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए लिखा था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई का अनुरोध किया था। जिसके बाद अब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. इंदु शेखर मिश्रा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। जिसमें नगर पालिका के नगर अभियंता जलकल विभाग अंकित कुमार, अवर अभियंता निर्माण उमामा रहमानी और ज्ञानेश्वर शामिल हैं।
टीम मौके पर जाकर दो दिन के भीतर जांच करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. इंदुशेखर मिश्रा का कहना है कि सार्वजनिक अवागमन को बंद कराने में नवेद मियां की ओर से शिकायती पत्र मिला था। इस मामले में जांच कराने के आदेश दिए हैं।
Compiled: up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.