अब एआई मॉडल बनाने से पहले सरकार से परमिशन लेना होगा अनिवार्य

National

सरकार ने जारी की गाइडलाइन

यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म को AI मॉडल लॉन्च करने से पहले सरकार की इजाजत लेनी होगी। इस मामले में सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। सरकार ने साफ कर दिया है किसी भी एआई जनरेटेड कंटेंट पर लेबलिंग की जाएगी, जिससे पहचान किया जा सके कि यह एक एआई जनरेटेड कंटेंट है। इसकी मदद से भ्रामक और डीपफेक पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

जेमिनी के दिए गलत जबाव पर हो चुका है विवाद

यह कदम Google के जेमिनी मॉडल की उस प्रतिक्रिया के बाद आया है जिसमें Gemini ने पीएम मोदी को फासीवादी बता दिया था। इससे पहले गूगल जेमिनी पर नस्लभेद के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि गूगल ने साफ कर दिया है कि गूगल जेमिनी के सारे जवाब सही नहीं हो सकते हैं। ऐसे में इस मॉडल की लेबलिंग करना अनिवार्य हो गया है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.