छत्तीसगढ़ कोयला आवंटन घोटाला: कांग्रेस के पूर्व सांसद विजय दर्डा व उनके बेटे को 4 साल की सजा

National

कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद और उनके बेटे को 4-4 साल की सजा सुनाई है, साथ ही दोनों पर बड़ा जुर्माना भी लगाया है.

राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज संजय बंसल ने आवंटन घोटाले मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद विजय दर्डा को 4 साल की सजा सुनाई. साथ ही उन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने विजय दर्डा के बेटे देवेंद्र दर्डा को भी 4 साल की सजा की सजा सुनाई और 15 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया.

कंपनी के निदेशक को भी जुर्माना

इसके अलावा कोर्ट ने मामले में कंपनी मेसर्स JLD यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जयसवाल को 4 साल की सजा और 15 लाख का जुर्माना लगाया. साथ ही इस मामले में कोर्ट ने पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता को 3 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया.

– एजेंसी