अब केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ED ने भेजा समन

Politics

ED ने कैलाश गहलोत को भेजा समन

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था। साउथ के ग्रुप से यह मसौदा लीक हो गया। मुख्यमंत्री केजरीवाल की इसी मामले में गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अब गहलोत को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी की हिरासत में है सीएम केजरीवाल

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसी मामले में 21 मार्च को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे दिन कोर्ट ने केजरीवाल को छह दिन यानी 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजनक केजरीवाल की हिरासत बढ़ते हुए दो अप्रैल कर दी है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.