जी-20 सम्मेलन में अब पीएम मोदी के प्लेकार्ड पर ‘भारत’ लिखे जाने की चर्चा

National

वहीं, बीते साल 15 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 देशों का जो सम्मेलन हुआ था उसमें पीएम मोदी के सामने रखे प्लेकार्ड पर ‘इंडिया’ लिखा था.

बीते दिनों जी-20 सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के निमंत्रण पत्र में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा होने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कहा कि मोदी सरकार देश का नाम ‘इंडिया’ से बदल कर ‘भारत’ करना चाहती है.

उनका कहना था कि विपक्षी गठबंधन ने अपना नाम ‘इंडिया’ रखा है जिस वजह से बीजेपी सरकार जानबूझ कर अब ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ नाम का इस्तेमाल कर रही है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा

अनुजा जायसवाल ने कहा कि अपने ओपनिंग भाषण के दौरान मोदी के सामने रखे बोर्ड पर भारत लिखा था.
विपक्ष पर तंज कसते हुए सुनील सेठी ने सोशल मीडिया पर लिखा विपक्ष को इससे परेशानी हो रही होगी.

हसन अकबर लिखते हैं कि अनौपचारिक तौर पर देश का नाम बदलने को इस तरह औपचारिक जामा पहनाया गया है. ये चौंकाने वाला है कि प्रधानमंत्री ने संसद के अनुमोदन के बिना ही ये करने का फ़ैसला किया.

अंकुर ने सवाल किया है कि क्या ये आधिकारिक है, क्या हम अब भारतीय हैं?

Compiled: up18 News