CAPF: मेडिकल ऑफिसर के कुल 297 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

Career/Jobs

सीएपीएफ मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार जिन पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है उनमें सुपर स्पेशियालिटी मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड-इन-कमांड) के 5 पद, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) के 185 पद और मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट कमांडेंट) के पद शामिल हैं। इन सभी पदों की कुल 297 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

आवेदन प्रक्रिया

विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए विज्ञापित मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट capf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होनी है और उम्मीदवार 16 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट-आऊट लेकर सॉफ्ट कॉपी भी सेव रखनी चाहिए।

योग्यता मानदंड

सीएपीएफ में मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को एमबीबीएस और सम्बन्धित क्षेत्र में पीजी डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सुपर स्पेशियालिटी मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड-इन-कमांड) पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष और स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) पदों के लिए 40 वर्ष है।

Compiled: up18 News