भारतीय नौसेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Career/Jobs

यह है पदों की संख्या

इस भर्ती का उद्देश्य 1500 रिक्त पदों को भरने के लिए है। इनमें से 1400 पद भारतीय नौसेना एसएसआर भर्ती 2022 के लिए हैं और 100 पद भारतीय नौसेना एमआर भर्ती 2022 के लिए 01/2023 (23 मई) बैच के लिए हैं। एसएसआर भर्ती के तहत 1120 पुरुष और 280 महिला उम्मीदवार की भर्ती होगी। इसके साथ ही एमआर भर्ती के तहत 80 पुरुष और 20 महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी।

शैक्षणिक योग्यता

NAVY SSR- उम्मीदवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से गणित और फिजिक्स और केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

NAVY MR- उम्मीदवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा एक मई 2002 से 31 अक्तूबर 2005 के बीच होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि साढ़े सत्रह से लेकर 21 साल होना चाहिए।

उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन तीन फेज में होने वाली परीक्षा से किया जाएगा। इसमें पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद पीएफटी और प्रारंभिक मेडिकल परीक्षा और बाद में फाइनल रिक्रूटमेंट मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

सबसे पहले Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

अब  ‘Register’ पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करें।

अब अपनी ईमेल आईडी से  ‘Log–in’  करें और  “Current Opportunities” पर क्लिक करें।

अब आपके सामने डिस्प्ले पर Apply का बटन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।

अब वहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भर दें और दस्तावेज अपलोड कर दें।

अब सबमिट’ बटन पर क्लिक करें

‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी डिटेल सही हैं, और सभी जरूरी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स स्कैन किए गए हैं और अपलोड किए गए हैं।

Compiled: up18 News