IB में 1671 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Career/Jobs

आवेदन प्रक्रिया

इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा विज्ञापित 1671 एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होनी है और इच्छुक उम्मीदवार 25 नवंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यों से करना होगा।

इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली 1671 एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस पदों की भर्ती मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए वे आवेदन करना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आवेदन के राज्य की किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का भी ज्ञान होना चाहिए।

उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 25 नवंबर 2022 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

Compiled: up18 News