उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास के एक दिन बाद अपने पूर्वी समुद्री इलाक़े की ओर कई शॉर्ट रेंज मिसाइलें दागीं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने संसद के एक सत्र के दौरान कहा कि उत्तर कोरिया ने कोरिया प्रायद्वीप और जापान के बीच जल क्षेत्र में कई मिसाइलें दागी हैं.
उन्होंने कहा, ”ये मिसाइलें जापान के एक्सक्लूसिव इकनॉमिक ज़ोन के बाहर गिरी हैं और इससे किसी नुक़सान की ख़बर नहीं है. किशिदा ने कहा कि उत्तरी कोरिया की इस कार्रवाई जापान की शांति और सुरक्षा के लिए चेतावनी है. यह इस क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय जगत दोनों के लिए ख़तरा है. उत्तर कोरिया ने मिसाइलें दाग कर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है.”
सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की मिसाइल गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है. उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया की सेना ने भी कहा है कि उसे भी शॉर्ट रेंज की कुछ संदिग्ध मिसाइलें मिली हैं.
उत्तर कोरिया के नजदीक दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच 11 दिनों का कंप्यूटर सिमुलेटेड कमांड पोस्ट ट्रेनिंग चल रही थी. इस सैन्य अभ्यास के दौरान 48 फील्ड एक्सरसाइज को अंजाम दिया है. यह पिछले से साल से दोगुनी एक्सरसाइज है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.