यूक्रेन युद्ध को हल करने में अग्रणी भूमिका निभा सकता है भारत: एमी बेरा

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत के पुराने संबंध हैं, जिसके कारण भारत चीन की तुलना में ज़्यादा बेहतर तरीके से ये काम कर सकता है.
एमी बेरा ने कहा कि वह यूक्रेन में जारी संघर्ष को ख़त्म करने के लिए भारत को अपनी पूरी कूटनीतिक क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए देखना चाहेंगे.

उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच अगले हफ्ते होने वाली मुलाकात में यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगी या नहीं, लेकिन मुझे यक़ीन है कि भारत रूस-यूक्रेन संकट में अग्रणी भूमिका निभा सकता है. भारत के रूस के साथ पुराने संबंध हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर होंगे. इस यात्रा के दौरान 22 जून को पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का आयोजन भी किया जाएगा.

माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ सकता है.

Compiled: up18 News