उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइलें दागीं, दक्षिण कोरिया बोला- दिया जाएगा जवाब

INTERNATIONAL

दक्षिण कोरियाई के शीर्ष अधिकारी केंग शिन चुल ने कहा है कि उत्तर कोरिया से मिसाइल दागा जाना बेहद अजीब और अस्वीकार्य है क्योंकि ये दक्षिण कोरियाई सीमा के क़रीब गिरी है.  उत्तर कोरिया ने ये मिसाइलें दागने से पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी एयरफोर्स ड्रिल रोकने के लिए कहा था.

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक यूल ने उत्तर कोरियाई आक्रामकता पर कहा है कि इसका त्वरित जवाब दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा है जब उनका देश सोल में हेलोवीन के दौरान कई युवाओं की मौत होने के ग़म में डूबा है, तब इस तरह का कदम उत्तर कोरिया का असली स्वभाव दिखाता है. उन्होंने ये भी कहा है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच संबंध तोड़ने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी.

Compiled: up18 News